लियाक़त कुरेशी
रुड़की’-उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार थाना स्तर पर माननीय न्यायालय रुड़की से जारी बिना जमानती वारंटीओं की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया है वारंटी जोगेंदर उर्फ जोगी पुत्र ऋषिपाल ग्राम नगला इमरती कोतवाली रुड़की तथा बॉबी (विजय) निवासी मकान न०12 शिव वाली गली ढंडेरा कोतवाली रुड़की को उसके मकान से दबिश देकर गिरफ्तार किए थाने ले आयी तथा लिखा पढ़ी कर न्यायालय में पेश कर दिया !

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल
1-उप निरीक्षक रणजीत खनेडा कोतवाली रुड़की
2-कांस्टेबल 1579 अरविंद कुमार
3-कांस्टेबल 480 आशुतोष सिंह
4- कांस्टेबल 890 हेमंत पुरोहित
5- कांस्टेबल 1331 अनिल शर्मा रहे।

More Stories
प्रातः 4 बजे अमर जवान चौक पर घूमती हुई महिला को झबरेड़ा पुलिस ने किया परिजनों के सुपर्द
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की शिरकत* शहीद चौक के नाम से जाना जाएगा मैंन मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहा