Tahelka news

www.tahelkanews.com

बिना जमानती वारंटीओं की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने किया अभियान तेज

Spread the love

लियाक़त कुरेशी
रुड़की’-उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार थाना स्तर पर माननीय न्यायालय रुड़की से जारी बिना जमानती वारंटीओं की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया है वारंटी जोगेंदर उर्फ जोगी पुत्र ऋषिपाल ग्राम नगला इमरती कोतवाली रुड़की तथा बॉबी (विजय) निवासी मकान न०12 शिव वाली गली ढंडेरा कोतवाली रुड़की को उसके मकान से दबिश देकर गिरफ्तार किए थाने ले आयी तथा लिखा पढ़ी कर न्यायालय में पेश कर दिया !

 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल

1-उप निरीक्षक रणजीत खनेडा कोतवाली रुड़की
2-कांस्टेबल 1579 अरविंद कुमार
3-कांस्टेबल 480 आशुतोष सिंह
4- कांस्टेबल 890 हेमंत पुरोहित
5- कांस्टेबल 1331 अनिल शर्मा रहे।

About The Author