लियाक़त कुरैशी
झबरेड़ा:- बीते दिनों संत श्री रविदास जी की शोभा यात्रा कुशलतापूर्वक संपन्न कराने पर भक्तोंवाली ग्रामीणो ने प्रतिमा देकर झबरेड़ा थाना अध्यक्ष को सम्मानित किया भक्तों वाली के ग्रामीणों ग्का कहना है कि झबरेड़ा क्षेत्र में सबसे बड़ी शोभा यात्रा ग्राम भक्तोंवाली में निकलती है झबरेड़ा थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार तथा उनकी टीम की एक्टिविटी से कहीं भी किसी तरह का शोभा यात्रा के दौरान कोई विवाद नहीं हुआ जिसका श्रे झबरेड़ा पुलिस को जाता है अपने कार्यों को लेकर झबरेड़ा थाना अध्यक्ष पहले भी सम्मानित किए जा चुके हैं थाने में पहुंचे भक्तोंवाली ग्रामीणों में प्रमोद महाजन सुशील पाटिल अजब सिंह राज सिंह आर्यन डाबर सुधीर कोशिवा सुरेश कलमाड़ी रवि डहरवाल । व समस्त रविदास समिति भगतोवाली, मौजूद रहे।

More Stories
प्रातः 4 बजे अमर जवान चौक पर घूमती हुई महिला को झबरेड़ा पुलिस ने किया परिजनों के सुपर्द
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की शिरकत* शहीद चौक के नाम से जाना जाएगा मैंन मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहा