Tahelka news

www.tahelkanews.com

थाना अध्यक्ष को दर्जनों ग्रामीणों ने प्रतिमा देकर किया सम्मानित

Spread the love

लियाक़त कुरैशी
झबरेड़ा:- बीते दिनों संत श्री रविदास जी की शोभा यात्रा कुशलतापूर्वक संपन्न कराने पर भक्तोंवाली ग्रामीणो ने प्रतिमा देकर झबरेड़ा थाना अध्यक्ष को सम्मानित किया भक्तों वाली के ग्रामीणों ग्का कहना है कि झबरेड़ा क्षेत्र में सबसे बड़ी शोभा यात्रा ग्राम भक्तोंवाली में निकलती है झबरेड़ा थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार तथा उनकी टीम की एक्टिविटी से कहीं भी किसी तरह का शोभा यात्रा के दौरान कोई विवाद नहीं हुआ जिसका श्रे झबरेड़ा पुलिस को जाता है अपने कार्यों को लेकर झबरेड़ा थाना अध्यक्ष पहले भी सम्मानित किए जा चुके हैं थाने में पहुंचे भक्तोंवाली ग्रामीणों में प्रमोद महाजन सुशील पाटिल अजब सिंह राज सिंह आर्यन डाबर सुधीर कोशिवा सुरेश कलमाड़ी रवि डहरवाल । व समस्त रविदास समिति भगतोवाली, मौजूद रहे।

About The Author