लियाकत कुरैशी
रुड़की।मृदु स्वभाव के धनी विधायक प्रदीप बत्रा की धर्मपत्नी व समाज सेविका मनीषा बत्रा द्वारा नहीं देखा जाता जनता का दर्द।वे एक सफल ग्रहणी के साथ-साथ एक समाज सेविका भी है,जो जनता के दुख-दर्द को अपना दर्द समझती हैं और सामाजिक क्षेत्र ही नहीं,बल्कि अन्य क्षेत्र में भी सक्रिय रहकर वे सामाजिक समरसता की अलख जगा रही हैं।आज समाज सेवा के प्रति नगर में जान-पहचान बन चुकी समाज सेविका मनीषा बत्रा किसी से भी छुपी नहीं है वे और उनका परिवार हमेशा ही ऐसे जरूरतमंद लोगों के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़ा रहता है तथा जो भी संभव हो उनकी मदद के लिए आगे आकर अपना हाथ बढ़ाता है।समाज सेविका मनीषा बत्रा ने बताया कि रुड़की नगर की एक बेटी की आजकल में शादी होनी है,जिनके पिता का पूर्व में देहांत हो चुका है। लॉकडाउन में आर्थिक तंगी के कारण परिवार वालों की चिंता बड़ी हुई है।जब उन्हें जानकारी मिली तो उन्होंने उनकी जो भी संभव हो सका मदद की।उन्होंने बताया कि बेटी को दिया हुआ दान ईश्वर को सबसे अधिक पसंद है और उनका प्रयास हमेशा यही रहता है कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति उन तक पहुंचता तो वे जो भी संभव हो उसकी मदद के लिए सदैव तत्पर रहती हैं।

More Stories
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी गठित
HRDA में सुशासन कैंप का आयोजन, 14 मानचित्र स्वीकृत – 19 निर्गत (कुल 33 मानचित्र) HRDA उपाध्यक्ष सोनिका मीना ने अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश..
झगड़ा कर रहा है दो व्यक्तियों को झबरेड़ा पुलिस ने किया न्यायालय में पेश