रुड़की – भाजपा पूर्वी मंडल द्वारा सिविल लाइन स्थित कैंप कार्यालय पर डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई।मेयर गौरव गोयल ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने देश में दो विधान,दो निशान की परंपरा को समाप्त करने तथा धारा 370 हटाने के लिए कश्मीर में लाल चौक पर देश का झंडा बुलंद किया था।आज उस सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा कर दिखाया है।
उन्होंने कहा कि हमें आज के दिन डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करनी चाहिए।अध्यक्ष अभिषेक चंद्रा ने कहा कि डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्रवाद की अलख जगाई तथा उन्होंने देश की एकता व अखंडता के लिए अपना बलिदान दिया।इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पवन तोमर,महामंत्री बृजमोहन सैनी, वीके कुश,ललित मोहन अग्रवाल,राजन गोयल,आदर्श गुप्ता,ममता राणा,संजय त्यागी,श्याम भारद्वाज,वीके कुश,विपिन कुमार,योगेश त्यागी,रीना अग्रवाल,सीमा गोयल,मनीषा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे,वहीं दूसरी ओर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा भी डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद मुस्तकीम के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में मोर्चा के जिलाध्यक्ष बहरोज आलम,जमील अहमद सोशल मीडिया प्रभारी,कोषाध्यक्ष अनवर अली,मंडल अध्यक्ष अंजुम गौर,जिला मीडिया प्रभारी इमरान देशभक्त,प्रधान मुन्ना,जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद सालिम आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन