जरूरी सूचना–झबरेड़ा के प्रज्ञा त्रिपाठी अस्पताल में——-,?
अली साहब
झबरेड़ा:-झबरेड़ा सहरानपुर रोड पर स्थित प्रज्ञा त्रिपाठी अस्पताल में डॉ बबिता चौपड़ा की देखरेख में पिछले एक माह से वेक्सीनेसन कैम्प लगाया जा रहा है जिसमे प्रतिदिन लगभग 300 डोज वेक्सीन की लगाई जा रही है डॉ बबिता चोपड़ा ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु वाले महिला पुरुष प्रज्ञा त्रिपाठी अस्पताल में आकर वेक्सीन लगवा सकते है
डोज लगवाने से पहले आधार कार्ड का लाना अनिवार्य है प्रज्ञा त्रिपाठी अस्पताल के चैयरमैन डॉ दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि अमेरिका जैसे विकास शील देश में वेक्सीन टिका लगवाने वाले व्यक्ति को पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है जिसकी फीस लगभग 3हजार रु है लेकिन भारत सरकार ने कोरोना टिके की सुविधा हर भारतीय के लिए मुफ्त में रखी है कहा कि समय रहते हर एक 18 वर्ष से ऊपर आयु वाले महिला पुरुष को लगवा लेनी चाहिए उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिये गए निर्देशों ल पालन करे कोरोना अभी टला नही है सावधानीया ही सबसे बड़ा बचाव है एक दूसरे से दूरी बनाए रखे,भीड़ भाड़ वाली जगहों से बचे मास्क का प्रयोग अवश्य करे बुखार खाँसी जैसी बीमारी की पहचान होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करे। कैम्प में डॉ मीनू (एएनएम) सुशील कुमार,ममतेश धीमान, बबिता (आशा)संदीपा (आशा) आदि ने टीके लगाए

More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन