
पत्रकार चुस्त उद्यान विभाग सुस्त
पत्रकारों की सूचना पर उद्यान अधिकारियो ने लिया संज्ञान बाग मालिक को दिया नोटिस
लियाक़त अली
भगवानपुर:-पर्यावरण व हरे भरे पेड़ो को बचाने के लिए वन विभाग कितना एक्टिव है की मीडिया कर्मियों द्वारा कटे हुए आम के पेड़ो की सूचना से वन अधिकारों ने मौके पर पहुचे तथा छानबीन के बाद बाग मालिक के नाम नोटिस प्रक्रिया शुरू की। सूत्रों द्वारा सूचना मिली कि ब्लॉक् भगवनपुर के सिकंदरपुर महाड़ी के आसपास हरे भरे आम के बाद का कटान चल रहा है जब मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचे तो पेड़ों को काटने वाले मजदूर फरार हो गए कटे हुए आम के पेड़ों की सूचना मीडिया कर्मियों ने वन अधिकारियों को दी
मौके पर पहुंचे वन अधिकारियो ने कटे हुए आम के बाग की जांच पड़ताल की। जांच पड़ताल में पता लगा के उक्त आम का बाग ख़ूबबनपुर के भीम सिंह चौहान का हे जो संबंधित विभाग की बिना अनुमति के पेड़ों का कटान करा रहा है वन अधिकारी उषा तथा उद्यान अधिकारी नसीम अहमद ने मौका मुआयना किया उद्यान अधिकारी नसीम अहमद ने बताया बिना अनुमति के हरे भरेI पेडो का कटान कर रहे हैं बाग स्वामी को नोटिस दे दिया गया है और संबंधित धाराओं में कानूनी प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी वही वन अधिकारी उषा ने बताया कि यदि बाग स्वामी ने काटे गए पेड़ों का रमन्ना शुल्क जमा नही किया तो जुर्माने के साथ पैसा वसूला जाएगा।
More Stories
रोजा इफ्तार कार्यक्रम में पहुंचे उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष,,निसंदेह रोजा इफ्तार करना एक बेहतरीन अमल ,,शादाब शम्स
शहर की प्रतिभाओं को नया आयाम देने के लिए नगर निगम रुड़की में 10 अप्रैल को निःशुल्क मॉडलिंग प्रतियोगिता शुरू
नाबालिग लड़की को झबरेड़ा पुलिस ने भटिंडा पंजाब से सकुशल किया बरामद..