लियाक़त अली
रुड़की:-ग्राम सालियर में रिक्त पड़ी सस्ते गल्ले की दुकान को लेकर ग्रामीण सरकारी स्कूल में एकत्र हुए वहां पर हस्ताक्षर सरकारी रजिस्टर में हस्ताक्षर किये लेकिन कम ग्रामीणों के पहुंचने पर हस्ताक्षर कोरम पूरा नही हो सका।


रुडकी ब्लॉक् एडीओ पंचायत बिजेंद्र सैनी ने बताया कि ग्राम सालियर में रिक्त पड़ी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को लेकर रजिस्टर में ग्रामीणों के हस्ताक्षर कराए गए लेकिन कम हस्ताक्षर होने की वजह से कोरम पूरा नहीं हो सका जिस वजह से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को लेकर अगली बैठक की जाएगी उन्होंने बताया कि सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के आवंटन को (1/5 ) करीब 20% ग्रामीण मतदाताओं का हस्ताक्षर होना अनिवार्य है पहली बैठक में हस्ताक्षर का पूरा कोरम नही हो सका इसलिए दूसरी बैठक ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का निस्तारण हो सकता है बताया कि कोरम पूरा होने के बाद दुकान लेने वाले इच्छुक ग्रामीणों के नाम की गोली या मत प्रक्रिया पूरी की जाएगी
*रिक्त पड़ी दुकान का कारण*
उन्होंने बताया ग्राम सभा सलियर मे रिक्त पड़ी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान इरफान नामक व्यक्ति के नाम थी जिसकी कुछ माह पूर्व सिंचाई विभाग में सरकारी नौकरी लग गई जिस कारण इरफान ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का त्यागपत्र दे दिया था जिसके बाद उक्त दुकान गांव से ही राशिद मलिक के नाम अटैच हो गई थी ग्रामीण आलम नेताजी व प्रधान प्रतिनिधि सेठराज सैनी का कहना है की दूसरी दुकान आवंटन हो जाने से गांव में दूसरे व्यक्ति को रोजगार मिलेगा और ग्रामीणों को सस्ता गल्ला लेने के मैं भी सुविधा होगी।
बैठक एडीओ पंचायत बिजेन्द्र सैनी ग्राम पंचायत सचिव विनोद गुप्ता,ग्राम पंचायत सचिव अनुज शर्मा, जी आर एस सलीम अहमद संदीप सैनी अधिकारी आदि दर्जनों अधिकारी मौजूद रहे।
सस्ते गल्ले की दुकान लेने वालों में भीम आर्मी के मीडिया प्रभारी आदेश कुमार, मुजस्सिम अली प्रदीप कुमार, मोनू कुमार, स्वराज कुमार,मोगा सिंह, प्रवीण कुमार सुल्तान, नवीन, मेहताब, मोहसीन, अखलाक, इकरार अब्दुल समद ,आदि सैकड़ों व्यक्ति मौजूद रहे!

More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन