Tahelka news

www.tahelkanews.com

ग्रामीणों ने विजिलेंस की टीम को घेरा बोले शुक्रवार को जुमा की नमाज के समय ही करती है छापामार कार्रवाई,, विधायक ममता राकेश ने कराया बीच बचाव

ग्रामीणों ने विजिलेंस की टीम को घेरा कहा शुक्रवार को जुमा की नमाज के समय ही करती है विजिलेंस टीम छापामार कार्रवाई विधायक ममता राकेश ने कराया बीच बचाव

लियाक़त क़ुरैशी

भगवापुर:- भगवानपुर विधानसभा के ग्राम सरठेडी में पहुंची विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम को ग्रामीणों ने घेर लिया जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई तथा भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने ग्रामीणों के साथ वार्ता कर दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को करीब दोपहर 1:00 बजे के आसपास विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने ग्राम सरथेड़ी में बिजली चोरी के आधार पर छापामार कार्रवाई शुरू कर दी ग्रामीणों का आरोप है कि विधुत विभाग की टीम शुक्रवार को जुमे की नमाज के समय ही छापामार कार्रवाई करते हैं उस वक्त घरों में केवल महिलाओं और बच्चों के अलावा कोई नहीं होता बताया जा रहा है विजिलेंस की टीम के द्वारा अचानक जफर नामक व्यक्ति के घर घुस गयी जिससे जफर पुत्री टीम को बदमाश समझकर बेहोश हो गई जब ग्रामिनो ने बताया कि जब हम जुम्मा की नमाज पढ़ने के बाद आए तो मोहल्ले में करीब आधा दर्जन गाड़िया खड़ी हुई थी तथा घरों से महिलाओं की रोने की आवाज आने लगी ये माजरा देखकर ग्रामीण बबूला हो गए ग्रामीणों ने विजिलेंस की टीम ने घेर लिया और आरोप लगाया कि तुम शुक्रवार के दिन नमाज के वक्त ही आते हो और अचानक घर में घुस जाते हो बताया जाता है कि विजिलेंस टीम के अचानक घर मे घुस जाने से एक लड़की बदमाश समझकर बेहोश हो गई मौके पर विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों के केविल भी काटे ग्रामीणों का कहना है की विजिलेंस टीम जिनके मीटर लगे होते है उनके यहाँ छापा मरती है गांव में पहुंची भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने ग्रामीणों के साथ वार्ता दोनों पक्षों में समझौता कराया जिसमें कहा गया आज के बाद शुक्रवार के दिन जुम्मा की नमाज के वक्त छापामार कार्रवाई नहीं की जाएगी

*क्या कहा भगवानपुर एसडीओ ने*

जबकि भगवानपुर एसडीओ का कहना है कि विजिलेंस टीम देहरादून से आती है उसे अधिकार है वह कहीं भी जाकर किसी भी समय छापामार कार्रवाई कर सकती है बताया की स्थानीय विधुत अधिकारी उनके साथ रहते हैं भगवानपुर एसडीओ का कहना है ग्रामीणों के आरोप गलत है विजिलेंस टीम ने जुम्मा के दिन छापामार कार्रवाई कई जगह की है जो हमारे रिकॉर्ड में भी दर्ज है विजिलेंस टीम के साथ महिला पुलिस व अन्य पुलिस भी साथ रहती है जिनको शासन की ओर से सख्त निर्देश हैं कि बच्चों और महिलाओं के साथ किसी तरह कोई बात ना की जाए।

%d bloggers like this: