धन तेरस के सुभ अवशर पर पूर्व राज्य मंत्री ने छात्र छात्राओं व पत्रकारों को किया सम्मानित मुफ़लिस लोगो को बांटे कम्बल
लियाकत क़ुरैशी
झबरेड़ा:-झबरेड़ा स्थित है प्राचीन शिव मंदिर (चरत धाम) में धनतेरस के शुभ अवसर पर पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह व पूर्व राज्य मंत्री डॉक्टर गौरव चौधरी ने अपने परिवार तथा क्षेत्रवशियो के साथ मिलकर उत्तराखंड की शुख शांति के लिए मंदिर प्रांगण में हवन यज्ञ का आयोजन किया इस मौके पर अलग अलग स्कूलों के 75% मार्कस लाने वाले हाई स्कूल इंटर के 240 छात्र छात्राओं उपहार देकर सम्मानित किया तथा पत्रकारों को को भी कीमती उपहार देकर सम्मानित किया 

डॉ गौरव चौधरी ने पत्रकारों को जानकारी दी कि झबरेड़ा में प्राचीन शिव मंदिर चरत धाम सैकड़ों वर्षो पुराना है इस मंदिर मनोकामना पूरी होती है उन्होंने कहा पिछले 12 वर्षों से प्रतिवर्ष धनतेरस के शुभ मौके पर होनहार छात्र-छात्राओं व मुफलिसी की जिंदगी जी रहे हजारों लोगों को कंबल भी वितरित किए यह कार्यक्रम पिछले दो वर्षों से कोरोना आने के कारण नही हो पाया कार्यक्रम में उत्तराखंड के पुर्व न्यायाधीश ब्रह्म सिंह वर्मा,चौधरी कुलवीर सिंह, डॉ जोध सिंह, चौधरी राजेन्द्र,वैजंती माला,राजबीर सिंह कुलबीर सिंह मानकपुर,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष झबरेड़ा सुभाष चौधरी विकास चौधरी, विवेक चौधरी आदि हजारो लोग मौजूद रहे।

More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन