आपराधिक खुलासा
चोरी करने वाले चार अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार तीन मोटर बाइक व अन्य सामान बरामद
झबरेड़ा:-झबारेड़ा पुलिस ने मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर चोरी करने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया तथा अभियुक्तों की निशानदेही से मोटरसाइकिल व अन्य सामान बरामद किया
थाना झबरेड़ा में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी मंगलौर पंकज गैरोला ने बताया की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशानुसार वाहन चोरी के सफल अनावरण तथा चोरी की रोकथाम के लिए झबरेड़ा थाना अध्यक्ष विनोद थपलियाल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई झबरेड़ा पुलिस ने आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे की छानबीन की तो 30 अक्टूबर को अभियुक्त गण शुभम उर्फ काला पुत्र अमीचंद निवासी साधरणपुर थाना देवबंद अभिजीत कालू पुत्र स्वराज नसीब उर्फ लाला पुत्र अमीर हसन निवासी हाशिमपुरा थाना देवबंद को थाना झबरेड़ा से 24 अक्टूबर को चोरी की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर तथा ₹5200 नगद वह 26 अक्टूबर को कोतवाली मंगलौर क्षेत्र से चोरी की गई स्प्लेंडर पल्स के पार्ट्स सहित गिरफ्तार किया अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि झबरेड़ा के तेलियान मोहल्ला से मोटरसाइकिल चोरी की थी जिस के पुर्जे शुभम और अभिजीत को बेच दिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारसन से चोरी की गई मोटरसाइकिल अभियुक्त नसीब उर्फ लाला की सहायता से फईम को बेचे थे पुलिस ने चारों अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दीया अभियुक्त नाजिम पुत्र आजम निवासी पठानपुरा देवबंद अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है क्षेत्राधिकारी मंगलोर ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी कि अभियुक्त द्वारा चोरी की गई मोटरसाइकिल को पकड़े जाने के डर से उसके पार्ट्स अलग अलग करके बेच देते थे उन्होंने जानकारी दी कि मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद एक अभियुक्त चोरी की हुई मोटरसाइकिल को ले जाता था तथा दूसरा घटना में प्रयोग की हुई मोटरसाइकिल ले जाता था चोरी के संबंध में अन्य जानकारी भी जुटाई जा रही हैं
पुलिस टीम में शामिल थाना अध्यक्ष झबरेड़ा विनोद प्रसाद थपलियाल ,उपनिरीक्षक संजय सिंह नेगी, कांस्टेबल विकास कुमार ,कांस्टेबल नूर मलिक कांस्टेबल बलदेव सिंह, कांस्टेबल रणवीर सिंह ,कांस्टेबल रामपाल तोमर, नरेश सिंह शामिल रहे।
More Stories
हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार,दूसरे की तलाश जारी,एक पहले ही जा चुका जेल..
झबरेडा के वार्ड नंबर 8 से सभासद के भावी प्रत्यासी इंद्रेश कश्यप की तैयारी जोरों पर..
घर पर फायरिंग करने वाले वांछित को पुलिस ने जिला कारागार के पास से किया गिरफ्तार