वीरेंद्र जाति के स्वागत में उमड़ा़ सैनी समाज मजदूर नेताा भी आए वीरेंद्र केे पक्ष मैं
लियाक़त
झबरेड़ा :-ग्राम सलेमपुर राजपूताना में अभय सिंह सैनी के निवास पर सैकड़ों ग्राम वासियों ने कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र जाति का फूल माला पहनाकर ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया, जहां पर भाजपा की सरकार में पीड़ित हुए मजदूर नेता और उनसे निधि विजेंद्र के पक्ष में खड़े हो गए हैं हालांकि अरुण सैनी भाजपा के कट्टर समर्थक रहे हैं लेकिन भाजपा सरकार ने अरुण सैनी के साथ अन्याय किया है
खुशी की बात यह थी की स्वागत कार्यक्रम में युवाओं की संख्या बहुत अधिक थी वीरेंद्र जाती युवा प्रत्याशी है जिनसे युवाओं की बहुत उम्मीद है युवा, वीरेंद्र जाति को विधायक के रुप में देख रहे हैं और झबरेड़ा विधानसभा की सभी समस्याओं का निवारण भविष्य में देख रहे हैं युवाओं के मन में रोजगार की भी पीड़ा है पूर्व सरकार ने युवाओं को बहुत निराश किया है अधिकांश युवा बेरोजगार है अभय सिंह सैनी ने वीरेंद्र जाति का फूल माला डालकर स्वागत किया ,वीरेंद्र जाति ने सभा को संबोधित करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे को उठाया और सलेमपुर निवासी अरुण सैनी की पीड़ा को मंच पर रखा और बताया कैसे भाजपा सरकार अरुण सैनी को इंसाफ नहीं दिला पाई लेकिन कांग्रेस सरकार आते ही अरुण सैनी रोजगार पर होंगे कार्यक्रम में सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

More Stories
सड़क के ऊपर मकान स्वामी ने निकाला मकान का छज्जा,, राहगीर नाराज, ग्रामीण ने की शिकायत की अधिकारियों से शिकायत
कब खुलेगा कांग्रेस जिला अध्यक्ष के नाम का पिटारा..बड़ी बेसब्री से ताक लगाए बैठे हे, नामांकन करने वाले.
ग्रामीण ने प्रधान पर लगाया मारपीट का आरोप,दी तहरीर ,पुलिस की जांच शुरू