मोनिका पवार ने किया पहली बार मतदान चेहरे पर दिखाई दी खुशी
लियाकत कुरेशी
झबरेड़ा:-पूर्व चेयरमैन चौधरी राजवीर माजरा की पुत्री मोनिका पवार ने पहली बार मतदान किया जिससे उसके चेहरे पर खुशी दिखाई दे मोनिका पवार ने पत्रकार से बातचीत करते हुए बताया पिछले मतदान दिवस पर जब मैं मतदान करने वालों को देखती थी तो मुझे भी मतदान करने की खुशी होती थी लेकिन आयु कम होने के कारण मुझे मतदान करने का अधिकार नहीं था कहा की इस बार मुझे मतदान करने का अधिकार मिला तो मैंने विधायक पद के उम्मीदवार को अपना मतदान किया मोनिका पवार ने बताया मैंने किताबों में मतदान करने की ताकत क्या होती है यह विस्तारपूर्वक पढ़ा बताया कि मतदान करने से हम सरकार को बनाते हैं एक मतदान करने या ना करने से हार जीत के फैसले होते हैं कहा कि मतदान सोच विचार कर ऐसे प्रत्याशी को ही करना चाहिए जो राष्ट्र हित की देश के विकास की बात करता हो क्योंकि मतदान दिवस 5 वर्ष में एक बार आता है इसलिए मतदान करने से पहले अच्छी तरह सोच विचार करना चाहिए क्योंकि एक वोट की कीमत बहुत बड़ी होती है
More Stories
यति नरसिंहानंद के द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब पर अमर्यादित टिप्पणी भरा वीडियो वायरल होने को लेकर मुस्लिम समुदाय में रोष, जमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाये ने दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
200वा बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री
1857 से नहीं 1822 कुँजा बहादुरपुर से शुरू हुई आजादी की लड़ाई.. विनीत