ग्राम खाताखेड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र जाति का हुआ जोरदार स्वागत एससी समाज ने तोल कर किया सम्मान
लियाक़त
झबरेड़ा:- झबरेड़ा विधानसभा के ग्राम खाताखेड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र जाति को ग्रामीणों ने कंधे पर उठाकर जिंदाबाद के जोरदार नारे लगाए एससी समाज ने चंदे के रूप में धनराशि देकर भव्य स्वागत किया झबरेड़ा विधानसभा सीट पर करीब 11 प्रत्याशी विधायक बनने के लिए मतदाताओं को लुभा रहे हैं लेकिन मुख्य दलों के प्रत्याशी कांग्रेश भाजपा बसपा ने क्षेत्र में जाकर अपनी आमद दर्ज करा रहे हैं
विधानसभा झबरेड़ा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र जाती की चुनावी हवा दिन पर दिन तेज होती जा रही है मतदाताओ में भी उत्साह देखने को मिल रहा है वे कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के लिए 14 फरवरी का इंतजार कर रहे हैं ग्राम खाताखेड़ी में कई सौ समर्थकों ने वीरेंद्र जाति को कंधे पर उठाकर जिंदाबाद के जोरदार नारे लगाए तथा एससी समाज के लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र जाति को चंदे के रूप में कुछ धनराशि देकर सम्मान बढ़ाया कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र जाति को जिताने के लिए पूर्व राज्यमंत्री मोहम्मद अयाज की टीम घर- घर जाकर मतदाताओं को समझा रही है वही मोहम्मद नाजिम तथा आदिल फरीदी ने वीरेंद्र जाति के पक्ष में मतदाताओं से मतदान करने की अपील की

More Stories
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी गठित
HRDA में सुशासन कैंप का आयोजन, 14 मानचित्र स्वीकृत – 19 निर्गत (कुल 33 मानचित्र) HRDA उपाध्यक्ष सोनिका मीना ने अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश..
झगड़ा कर रहा है दो व्यक्तियों को झबरेड़ा पुलिस ने किया न्यायालय में पेश