लियाक़त कुरैशी
भगवानपुर:-वार्ड नंबर 30 खजूरी से क्षेत्र पंचायत पद के लिए प्रमिला देवी पत्नी सोनू कुमार ने कहा कि क्षेत्र की जनता का मुझे भरपूर सहयोग मिल रहा है इस सहुयोग को कभी भूला नही पाऊंगी जितने भी विकास कार्य होंगे सब क्षेत्रवासियों के मशवरा से होंगे उन्होंने कहा ग्राम सुनेहती खजूरी व ग्राम मौलना के अंदर बड़ी-बड़ी समस्याएं फल फूल रही हैं जिनका आज तक किसी ने निपटारा नहीं किया है इन्हीं समस्याओं को देखते हुए क्षेत्र की जनता मुझे सहयोग करने में लगी हुई है और भरपूर आशीर्वाद दे रही है जिसके साथ पूरे क्षेत्र का प्यार और आशीर्वाद हो तो उसकी जीत निश्चित है उन्होंने सभी से अपील की है आने वाली 26 तारीख को वार्ड नंबर 30 बीडीसी पद के लिए प्रमिला देवी पत्नी सोनू कुमार के ईट वाली निशान पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजई बनाएं उन्होंने कहा बीडीसी पद ग्राम प्रधान से बड़ा पद होता है विकास करने के लिए जागरूकता की जरूरत है हम अपने जागरूक सभी क्षेत्र वासीयो के साथ मिलकर समस्याओं का समाधान करेंगे और जो भी विकास कार्य है उन पर भरपूर ध्यान दिया जाएगा

More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन