Tahelka news

www.tahelkanews.com

प्रियांशी नन्द सिंह को मिल रहा डेलना की जनता का आशीर्वाद गांव वाशियो के बारे में कही बड़ी—

लियाक़त कुरैशी

रूडकी,:-ग्राम डेलना से प्रधान पद के भावी उम्मीदवार प्रियांशी पुत्री नंद सिंह ने कहा कि गांव के अंदर बहुत ऐसी समस्या हैं जिन्हें किसी प्रधान ने आज तक हल नहीं कराया जनता गांव के मुखिया को इसलिए बनाती है ताकि वह छोटी बड़ी  जनता की समस्याओं का निपटारा करें  उन्होंने कहा कि पुरे गांव वासियों ने अपने सहयोग और प्यार से प्रियांशी पुत्री नन्द सिंह को गांव का मुखिया बनाने की ठान ली है कहा कि जिसके पास ग्रामीण जनता का भरपूर प्यार हो उसकी जीत निश्चित है ग्रामीण जनता का प्यार मेरे साथ है और रहेगा और मैं अपने ग्रामीण भाइयों बहनों के साथ मिलकर गांव की बड़ी-बड़ी समस्याओं का हल करूंगी गांव के अंदर ग्राम पंचायत सैकड़ों बीघा भूमि पड़ी है जिसके अंदर खेल का मैदान चिकित्सालय और शिक्षा बडे  विद्यालय खोले जाएंगे ताकि मेरे प्यारे ग्रामीण भाई और बहनों को शिक्षा हासिल करने के लिए दूर न जाना पड़े किसी इमरजेंसी के लिए बाहर ना जाना पड़े और मेरे गांव के युवा भाई राष्ट्रीय स्तर के खेल के लिए अपने गांव में रहकर तैयारी कर सकें ग्रामीणों के अंदर चर्चा है आने वाली 26 तारीख को प्रियांशी पुत्री नंद सिंह के हक में अधिक मतदान होगा प्रियांशी पुत्र नंद सिंह ने सभी गांव वालों से अपील की है वाली 26 तारीख को अनाज की बालियां वाले चुनाव निशान पर मोहर लगाकर अपनी बेटी को भारी मतों से विजयी बनाएं

%d bloggers like this: