Tahelka news

www.tahelkanews.com

क्षेत्र की जनता के बारे में क्या कहा प्रमिला देवी ने

Spread the love

लियाक़त कुरैशी

भगवानपुर:-वार्ड नंबर 30 खजूरी से क्षेत्र पंचायत  पद के लिए प्रमिला देवी पत्नी सोनू कुमार ने कहा कि क्षेत्र की जनता का मुझे भरपूर सहयोग मिल रहा है इस सहुयोग को कभी भूला नही पाऊंगी जितने भी विकास कार्य होंगे सब क्षेत्रवासियों के मशवरा से होंगे उन्होंने कहा ग्राम सुनेहती  खजूरी व  ग्राम मौलना के अंदर बड़ी-बड़ी समस्याएं फल फूल रही हैं जिनका आज तक किसी ने निपटारा नहीं किया है इन्हीं समस्याओं को देखते हुए क्षेत्र की जनता मुझे सहयोग करने में लगी हुई है और भरपूर आशीर्वाद दे रही है जिसके साथ पूरे क्षेत्र का प्यार और आशीर्वाद हो तो उसकी जीत निश्चित है उन्होंने सभी से अपील की है आने वाली 26 तारीख को वार्ड नंबर 30 बीडीसी पद के लिए प्रमिला देवी पत्नी सोनू कुमार के ईट वाली निशान पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजई बनाएं उन्होंने कहा बीडीसी पद ग्राम प्रधान से बड़ा पद होता है विकास करने के लिए जागरूकता की जरूरत है हम अपने जागरूक सभी क्षेत्र वासीयो के साथ मिलकर समस्याओं का समाधान करेंगे और जो भी विकास कार्य है उन पर भरपूर ध्यान दिया जाएगा

About The Author