देहरादून :-अमित नोटियाल
उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से होगा शुरू,
सत्र के हंगामेदार होने के आसार,
पहले दिन ही कानून व्यवस्था भर्ती घोटाले पर सरकार को घेरेगा विपक्ष,
आज पहले दिन ही सरकार की तरफ से सदन के पटल पर रखा जाएगा अनुपूरक बजट,
लगभग 4867 करोड का अनुपूरक बजट,
शीतकालीन सत्र में छह विधेयक सरकार की तरफ से रखे जाएंगे सदन के पटल पर,
[
विधान सभ में उठा वन प्रभागों में दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूरों का मामला।
विधायक संजय डोभाल में उठाया मामला।
वर्षो से कम मानदेय पर काम कर रहे हैं इन मजदूरों को नियमित करने की उठी मांग।
हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हिर्देश के सवाल को स्थगित किये जाने पर विपक्ष नाराज,
PWD मन्त्री ने प्रश्न का उत्तर दिया और कहा केंद्र का विषय है,
हल्द्वानी विधायक सुमित हिर्देश ने रिंग रोड बनाये जाने सीएम की घोषणा पर का उठाया था प्रश्न ,
सत्ता पक्ष ने कहा रिंग रोड बन रही NAHI के तहत,
कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत उठाया राजाजी रिजर्व पार्क में गुजरो के पशुओं को चुगान और लोपिंग के परमिट का मामला।
हरिद्वार ग्रामीण में काफी संख्या में लोग रहते हैं वन गुज्जर,जिनको पशुओं चुनाग के नही दिए कर है परमिट।।
सदन के भीतर फिर बीजेपी विधायक विधायक ने सत्ता पक्ष को डाला मुसीबत में,
वन गुजर को लेकर विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने पूछा प्रश्न,
वन गुजर्रो अस्थायी परमिट पर पूछा गया प्रश्न,
वन मंत्री सुबोध उनियाल नही दे पाए संतोषजनक जबाब,
विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने गढ़वाली कुमाऊनी जौनसारी बोली को लेकर सरकार से पूछा सवाल।
सरकार बोली को बढ़ाने के लिए क्या कर रही है तैयारी।
भाषा मंत्री सुबोध उनियाल प्रादेशिक बोली को लेकर दे रहे सदन में जवाब।
विपक्ष के विधायक भाषा मंत्री के जवाब से नही हुए संतुष्ट।
प्रसाद योजना पर विधायक संजय डोभाल ने धर्मस्व मंत्री से पूछा सवाल।
यमुनोत्री धाम में प्रसाद योजना के अंतर्गत कितने धन की ब्यवस्था की है?
धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने दिया प्रसाद योजना पर जवाब।
यमुनोत्री धाम में अवस्थापना विकास के कार्यों के तेजी के साथ किया जाएगा पूरा।
: देहरादून
विधानसभा में झबरेडा विधायक नरेंद्र जाति ने उठाया इकबालपुर नहर परियोजना का मामला।
2013-14 में रुड़की गंगनहर से निकालकर स्वीकृत की गई थी यह परियोजना।।
लेकिन यह नहर परियोजना आज तक बनकर तैयार नहीं हुई।।
इस परियोजना से इस क्षेत्र के तकरीबन 75 गांव सिंचाई से लाभान्वित होंगे।।
यूपी – उत्तराखंड के बीच फंसी है यह परियोजना।
टिहरी झील में फैली गंदगी को हटाने के लिए बनेगी नई व्यवस्था।।
बरसात के सीजन में लकड़ी, जानवरों के शव, कूड़ा करकट,,हटाने के लिए व्यवस्था बनाने की तैयारी।।
सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने विधानसभा में दिया जवाब ।।
विक्रम सिंह नेगी ने टिहरी झील में फैली गंदगी को हटाने का लगाया था सवाल।।
: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा विधायको के विशेषाधिकार हनन पर पीठ दे सरकार को निर्देश,
संसदीय कार्यमंत्री ने दिया जबाब, सदन हर सदस्य का करता है सम्मान,
पीठ ने दिए निर्देश, सरकार कराए परीक्षण, समिति को पेश करे रिपोर्ट,
संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा हम चाहते हैं सभी सदस्यों का मान सम्मान बना रहना चाहिए।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा हम पूरी तरह से परीक्षण कराएंगे उसके बाद निर्णय लेंगे
उत्तराखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र का पहला दिन।
शून्य काल हुआ प्रारंभ।
कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने विधायकों के विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पर चर्चा कराने की उठाई
उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही देखने के लिए कोटद्वार से पंहुंचीं स्कूली बालिकाएं,
आर्य कन्या इंटर कॉलेज की बालिकाएं पंहुंचीं विधानसभा,
सत्र में चल रही सदन की कार्रवाही को देखने पंहुंचीं स्कूल की बालिकाएं,
देहरादून
विशेषाधिकार हनन के प्रस्ताव पर जसपुर विधायक आदेश चौहान ने सदन में रखी आप बीती।
उधमसिंह नगर पुलिस पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप।
विधानसभा अध्यक्ष ने जांच कर उचित कार्यवाही करने का दिया भरोसा।
विधायक ने कहा कार्रवाही न हुई तो करेंगे आत्मदाह,

More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन