Tahelka news

www.tahelkanews.com

झबरेडा में लगेगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर,,ब्लाक प्रमुख करेंगे उद्घाटन

Spread the love

.

झबरेड़ा,,झबरेड़ा स्थित प्रज्ञा हॉस्पिटल में आने वाली 3 मार्च को निशुल्क जांच शिविर लगाया जाएगा जिसमे डिग्रीधारी चिकित्सक जांच कर निशुल्क दवाइयों का वितरण करेंगे।

डॉ दिनेश कुमार त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया की आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर नेशनल शेडयूल्ड कास्टस फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार का उपकरम)नई दिल्ली के सोजन्नय से नेत्रम आई फाउंडेशन दिल्ली द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच,शिविर के आयोजन किया जायगा जिसका उद्घाटन नार्शन ब्लॉक परमुख कविंद्र चौधरी करेंगे जांच शिविर में   चश्मा, दवाई का वितरण 3 मार्च दिन  सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक प्रज्ञा हॉस्पिटल झबरेड़ा में किया जाएगा उन्होंने बताया की नेत्र की  पीड़ा संबंधित मरीज समय पर आए और  शिविर में  निशुल्क जांच कराकर लाभ उठाएं तथा चश्मा आदि दवाई निशुल्क प्राप्त करें आपको बता दें कि डॉ दिनेश त्रिपाठी समाज सेवा का कार्य समय समय पर करते रहते हे वह दीन दुखियो के साथ खड़े दिखाई देते है

About The Author