Tahelka news

www.tahelkanews.com

नगर की टूटी-फूटी सड़कों की मरम्मत का कार्य होगा बहुत जल्द पूरा,मेयर गौरव गोयल

रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने अनाज मंडी से बीटी गंज की ओर जाने वाली सड़क पर किए जा रहे मरम्मत कार्यों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने ठेकेदार को बेहतर तरीके से सड़क की मरम्मत एवं गड्ढा भरने के कार्य संपन्न कराने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि नगर के विभिन्न मार्गों के क्षतिग्रस्त होने एवं गड्ढों की शिकायत उन्हें लगातार मिल रही थी,जिसे ध्यानाकर्षित करते हुए उन्होंने ऐसी समस्त सड़कों की मरम्मत एवं गड्ढा भराई का कार्य होली से पहले पूरा कराने का निर्देश देते हुए मौके पर जाकर हो रहे कार्यों को बारीकी से जायजा लिया तथा कहा कि इस कार्य में किसी भी लापरवाही के लिए स्वयं ठेकेदार ही जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि नगर की सभी सड़कें गड्ढा मुक्त एवं सुंदर हो इसके लिए उनके प्रयास लगातार जारी हैं।सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने व मरम्मत कराने का कार्य बहुत तेजी से शुरू किया गया है,जिससे कि इन सड़कों से गुजरने वाले आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। इस अवसर पर पार्षद चंद्रप्रकाश बाटा,एई प्रेम कुमार शर्मा,मनोज गर्ग,प्रदीप सचदेवा,संजय गोयल,विशाल गांधी आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे

%d bloggers like this: