झबरेडा,, 10लाख का लोन दिलाने के नाम पर एक-ठग ने गरीब से करीब डेढ़ लाख रुपए ठग लिए पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई हे।
जानकारी के अनुसार जितेंद्र पुत्र रामकुमार निवासी भक्तोवाली झबरेड़ा ने तहरीर देकर बताया मुझे शादी के लिए कुछ पैसों की आवश्यकता थी मेरा संपर्क शाहनवाज पुत्र एहसान से हुआ तो उन्होंने मुझे 10लाख रुपए लोन दिलाने का भरोसा दिलाया और मुझसे कहा की फाइल बनाने का कुछ खर्चा आएगा पीड़ित ने बताया कि थोड़े थोड़े करके मुझसे ₹1,37000 ले लिए जो मैंने ब्याज पर लिए थे पीड़ित का कहना है कि जब मैंने शाहनवाज को लोन के प्रसिद्ध बाबत कहा तो उसने कहा कि लोन की प्रक्रिया बंद हो गई है और तुम्हारे पैसे डूब गए हैं पीड़ित ने यह भी बताया कि लोन दे नाल दिलाने वाले ठग शाहनवाज ने अंकुश नामक व्यक्ति के अकाउंट में मुझसे पैसे डलवाए थे जिसका स्क्रीनशॉट भी मेरे पास है पीड़ित ने थाना जाकर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है अब पुलिस ठग की तलाश कर रही है
मजदूर ने मांगे मजदूरी के पैसे तो छीनकर खड़ी कर ली मोटर साइकल मोबाइल,, भट्टा का ही मामला⊇
झबरेड़ा,,दो मजदूरों को ठेकेदार से अपनी मजदूरी के पैसे मांगना भारी पड़ गया जब बकाया मजदूरी के ठेकेदार से पैसे मांगे तो उल्टे ही ठेकेदार ने गरीब मजदूरों की मोटर साइकिल व मोबाइल छीनकर रखली पीड़ित ने थाने पहुंचकर अपनी मोटर साइकिल व मोबाइल दिलाने की गुहार लगाई तहरीर देते हुए पीड़ित मजदूर गुड्डू, सोयब,ने बताया की हमारे साथ निकासी ठेकेदार साकिर ने तय किया था की एक हफ्ता में हिसाब कर दिया जाएगा लेकिन लेकिन कुछ माह बीत जाने बाद भी हमारा पूरा हिसाब नही किया और कुछ पैसे देकर टरका देता था हम दोनो भाई मजदूरों ने काम करना बंद काट दिया बताया की ठेकेदार ने पैसे देने के लिए हमको बुलाया और हमारी मोटर साइकिल व मोबाइल छीन लिया पीड़ित मजदूरों ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई

More Stories
HRDA में सुशासन कैंप का आयोजन, 14 मानचित्र स्वीकृत – 19 निर्गत (कुल 33 मानचित्र) HRDA उपाध्यक्ष सोनिका मीना ने अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश..
झगड़ा कर रहा है दो व्यक्तियों को झबरेड़ा पुलिस ने किया न्यायालय में पेश
10 हज़ार के गैंगस्टर वांछित को बहादराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, एएसपी हरिद्वार ने किया था इनाम घोषित..वांछित गिरफ्तारी से बचने के लिए 01 साल से चल रहा था फरार