गुडमंडी मंगलौर सचिव से मिलने जाए तो रहे सावधान हो सकते ही अपमानित
मंगलौर. गुडमंडी सचिव मंगलोर पर एक अतिथि के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है जिसे लेकर अपमानित अतिथि ने इसकी शिकायत आला अधिकारियों से लेकर वर्तमान चेयरमैन से कर हटाने सचिव को हटाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार गुड मंडी मंगलौर सचिव कार्यालय में कुछ जानकारी लेने पहुंचे एक अतिथि ने सम्मान जनक शब्दो में सचिव का आदर सत्कार किया तो अनभिग सचिव आग बबूला हो गए और अतिथि के साथ जोर जोर से चिल्लाने लगे। बताया जाता है कि उक्त सचिव के पास जो भी कोई व्यक्ति जानकारी लेने आता है उसके साथ जोर जोर से चिल्लाने लगते हे। ये भी बताया जाता है की सचिव के इस व्यवहार से कुछ व्यापारी खफा हे।

More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन