गुडमंडी मंगलौर सचिव से मिलने जाए तो रहे सावधान हो सकते ही अपमानित
मंगलौर. गुडमंडी सचिव मंगलोर पर एक अतिथि के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है जिसे लेकर अपमानित अतिथि ने इसकी शिकायत आला अधिकारियों से लेकर वर्तमान चेयरमैन से कर हटाने सचिव को हटाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार गुड मंडी मंगलौर सचिव कार्यालय में कुछ जानकारी लेने पहुंचे एक अतिथि ने सम्मान जनक शब्दो में सचिव का आदर सत्कार किया तो अनभिग सचिव आग बबूला हो गए और अतिथि के साथ जोर जोर से चिल्लाने लगे। बताया जाता है कि उक्त सचिव के पास जो भी कोई व्यक्ति जानकारी लेने आता है उसके साथ जोर जोर से चिल्लाने लगते हे। ये भी बताया जाता है की सचिव के इस व्यवहार से कुछ व्यापारी खफा हे।
More Stories
गन्ना आयुक्त के खिलाफ मैदान में आये प्रदेश के समस्त,कर्मचारी मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन
गोमांस सप्लायर को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार वांछित की तलाश जारी..
सतत् कृषि परियोजना के लिए समझौता ज्ञापन पर हुए हस्ताक्षर,,होरिबा इंडिया ने आईआईटी रुड़की के छात्रों को टैलेंट हंट छात्रवृत्ति प्रदान की,,सतत्