Tahelka news

www.tahelkanews.com

गुडमंडी मंगलौर सचिव से मिलने जाए तो रहे सावधान हो सकते ही अपमानित,

Spread the love

गुडमंडी मंगलौर सचिव से मिलने जाए तो रहे सावधान हो सकते ही अपमानित

मंगलौर.  गुडमंडी सचिव मंगलोर पर एक अतिथि के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है जिसे लेकर अपमानित अतिथि ने इसकी शिकायत आला अधिकारियों से लेकर वर्तमान चेयरमैन से कर  हटाने सचिव को हटाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार गुड मंडी मंगलौर  सचिव कार्यालय में कुछ जानकारी लेने पहुंचे एक अतिथि ने सम्मान जनक शब्दो में सचिव का आदर सत्कार किया तो अनभिग सचिव आग बबूला हो गए और अतिथि के साथ जोर जोर से चिल्लाने लगे। बताया जाता है कि उक्त सचिव के पास जो भी कोई व्यक्ति जानकारी लेने आता है उसके साथ जोर जोर से चिल्लाने लगते हे। ये भी बताया जाता है की सचिव के इस  व्यवहार से कुछ व्यापारी  खफा हे।

About The Author