Tahelka news

www.tahelkanews.com

मुआवजा के नाम पर जनता को तड़पा रही भाजपा सरकार,, हरीश रावत ₹20हजार प्रति बीघा मुआवजा दे सरकार,, मोहम्मद अयाज

Spread the love

झबरेड़ा,,कांग्रेस के धरातल नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव में जाकर किसानों,मजदूर व्यापारीयो का हालचाल जाना इस मौके पर उनके साथ युवा नेता पूर्व राज्य मंत्री मोहम्मद अयाज तथा कांग्रेसी विधायक भी मौजूद रहे।

जानकारी हो कि पिछले दिनों लगातार हुई अधिक वर्षा के कारण किसानों मजदूरों, व्यापारियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत नन्हेडा, पुहाना इब्राहिमपुर,सालियर माधोपुर, खाताखेड़ी सफरपुर,कमेंलपुर धरमपुर,इत्यादि गांव में जाकर ग्रामीणों से मिले और उनका हाल चाल जाना पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा उत्तराखंड की भाजपा सरकार किसान मजदूर व्यापारियों को मुआवजा देने के नाम पर तड़पा रही है सरकार उनके नुकसान का शीघ्र मुआवजा दे ताकि किसान मजदूर व्यापारी अपने काम पर खड़ा हो सके। उन्होंने कहा की राज्य की भाजपा सरकार जनता की पीड़ा को नहीं समझ पा रही यदि समझती तो शीघ्र जनता के द्वार पहुंचकर समस्या को हल करती, कहा की भाजपा सरकार जनता से मुंह फेर रही हे,पूर्व मुख्यमंत्री के साथ दौरे पर साथ रहे  पूर्व राज्य मंत्री मोहम्मद अयाज ने कहा की इतनी बड़ी आपदा में भी राज्य सरकार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही हे लक्सर क्षेत्र को बाढ़ ग्रस्त घोषित कर दिया और भगवानपुर,रुड़की को आंशिक बाढ़ ग्रस्त घोषित किया है ये गलत हे उन्होंने कहा की पूरे जिला हरिद्वार में बाढ़ ने अपना कहर बरसाया हे राज्य सरकार को एक समान मुआवजा देना चाहिए किसानों को 20 हजार रुपया प्रति बीघा का मुआवजा दे।गरीबों के ढहे मकान को शीघ्र बनवाए व्यापारियों की दुकानों में पानी भर जाने के कारण हुए नुकसान का मुआवजा दे,इस मौके पर झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाति कलियर विधायक फुरकान अहमद भगवानपुर विधायक ममता राकेश वह सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About The Author