झबरेडा,, बीच सड़क पर लड़ रहे दो व्यक्तियों का झबरेड़ा पुलिस ने शांति भंग चालान कर अच्छा सबक सिखाया।
थाना अध्यक्ष झबरेडा धरमेंद्र राठी ने बताया की दो व्यक्ति गुल शनव्वर,जावेद निवासी खजूरी थाना झबरेड़ा बीच सड़क के झगड़ा कर शांति भंग कर रहें थे जिससे यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ा यात्रियों की सूचना पर पुलिस ने दोनो व्यक्तियों को पकड़कर चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया।
पुलिस टीम में शामिल उ. नि पवन बडोनी कांस,बिरेंद्र शामिल रहे।

More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन