झबरेडा,, बीच सड़क पर लड़ रहे दो व्यक्तियों का झबरेड़ा पुलिस ने शांति भंग चालान कर अच्छा सबक सिखाया।
थाना अध्यक्ष झबरेडा धरमेंद्र राठी ने बताया की दो व्यक्ति गुल शनव्वर,जावेद निवासी खजूरी थाना झबरेड़ा बीच सड़क के झगड़ा कर शांति भंग कर रहें थे जिससे यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ा यात्रियों की सूचना पर पुलिस ने दोनो व्यक्तियों को पकड़कर चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया।
पुलिस टीम में शामिल उ. नि पवन बडोनी कांस,बिरेंद्र शामिल रहे।

More Stories
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी गठित
HRDA में सुशासन कैंप का आयोजन, 14 मानचित्र स्वीकृत – 19 निर्गत (कुल 33 मानचित्र) HRDA उपाध्यक्ष सोनिका मीना ने अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश..
झगड़ा कर रहा है दो व्यक्तियों को झबरेड़ा पुलिस ने किया न्यायालय में पेश