झबरेडा,, बीच सड़क पर लड़ रहे दो व्यक्तियों का झबरेड़ा पुलिस ने शांति भंग चालान कर अच्छा सबक सिखाया।
थाना अध्यक्ष झबरेडा धरमेंद्र राठी ने बताया की दो व्यक्ति गुल शनव्वर,जावेद निवासी खजूरी थाना झबरेड़ा बीच सड़क के झगड़ा कर शांति भंग कर रहें थे जिससे यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ा यात्रियों की सूचना पर पुलिस ने दोनो व्यक्तियों को पकड़कर चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया।
पुलिस टीम में शामिल उ. नि पवन बडोनी कांस,बिरेंद्र शामिल रहे।
More Stories
वन दरोगा की लिखित परीक्षा जनपद के 7 केन्द्रो में होगी आयोजित.. परीक्षा केंद्रो के 200 मीटर अन्तर्गत धारा 163 लागू
उत्तराखंड आए विभिन्न देशों के राजदूत / उच्चायुक्त ने हरिद्वार में मनाया योग दिवस
सोने के कुंडल लूटने वालों को पुलिस ने डेढ़ माह बाद किया गिरफ्तार..कपड़े बेचने के बहाने की थी लूट..