Tahelka news

www.tahelkanews.com

लड़का पैदा होने पर मोटर साइकिल नही लाई तो कर दी मेरी बेटी की हत्या,, पीड़ित पिता ने पति, जेठ,सास,ससुर पर लगाया आरोप

Spread the love

 

झबरेडा,,लड़का पैदा होने पर मोटर साइकिल नही लाई तो पीड़ित पिता ने पति, जेठ,सास,ससुर पर हत्या कर शव को रेलवे लाइन पर फेकने का आरोप लगाया झबरेड़ा पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी।ज्ञात हो की कुछ दिन पूर्व कूंजा सुनेहटी के बीच रेलवे लाइन पर एक लगभग 23 वर्षीय महिला का शव मिला था जिसकी पहचान कुंजा बहादुरपुर की रहने वाली के रूप में हुई थी

मृतक के पिता पीड़ित नरेश कुमार निवासी ढढेरा ने बताया की मैने अपनी बेटी की शादी 21जून 2022को हिंदू रीति रिवाज के तहत अपनी हैसियत के मुताबिक बड़ी धूम धाम से कुंजा बहादुरपुर निवासी परीक्षित कुमार पुत्र बबलू के साथ की थी बताया की शादी के कुछ दिन बाद दामाद परीक्षित कुमार सही जेठ, सासु आदि मोटर साइकिल की मांग करने लगे और मेरी बेटी को घर भेज देते थे लेकिन कई बार मैंने समझा। बुझाकर बेटी ससुराल भेज दिया बताई की कुछ दिन पहले मेरी बेटी कल्पना को एक बेटा पैदा हुआ तो ससुराल वाले कहने लगे की अपने घर से मोटर साइकिल लेकर आ। पीड़ित पिता ने आरोप लगाया की मेरी बेटी के पति परीक्षित कुमार जेठ, सास ससुर ने हत्या कर रेलवे लाइन पर डाल दिया झबरेड़ा पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है ।

About The Author