Tahelka news

www.tahelkanews.com

बड़ा धोखा…. जहा डॉक्टर मरीजों को एक भी दिन नही देख पाए वहा पर डॉक्टर की बिना अनुमति से बोर्ड पर छाप दी MBBS की डिग्री व नाम….

Spread the love

बड़ा धोखा.

जहा डॉक्टर मरीजों को एक भी दिन नही देख पाए वहा पर डॉक्टर की बिना अनुमति से बोर्ड पर छाप दी MBBS की डिग्री व नाम….

मंगलौर~डाक्टर की बिना अनुमति के एमबीबीएस की डिग्री बोर्ड पर दर्शाकर के अस्पताल मरीजों की जिंदगई से खेल रहा हे जब एमबीबीएस डिग्री धारी डॉक्टर को जानकारी मिली तो उन्होंने ने तुरन्त रुड़की सीएमएस,हरिद्वार सीएमओ सहित मंगलोर कोतवाली में तहरीर देकर

कानूनी कर्र्वाही की मांग की ।
डॉक्टर राकेश नाथ ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया की दिल्ली रोड पर स्थित हिमालय मेडिकेयर एंड अल्ट्रासाउंड सेंटर का आजतक मैने दरवाजा भी नही देखा न कभी अस्पताल के अंदर जाकर किसी मरीज का इलाज किया न कोई सर्जरी की ना ही मेरी कोई उपस्थिति अस्पताल में दर्ज हे। डॉक्टर राकेश नाथ ने हिमालय मेडिकेयर एंड अल्ट्रासाउंड सेंटर नाम के अस्पताल की पुलिस से  जांच करने की मांग की।

About The Author