बड़ा धोखा.…
जहा डॉक्टर मरीजों को एक भी दिन नही देख पाए वहा पर डॉक्टर की बिना अनुमति से बोर्ड पर छाप दी MBBS की डिग्री व नाम….
मंगलौर~डाक्टर की बिना अनुमति के एमबीबीएस की डिग्री बोर्ड पर दर्शाकर के अस्पताल मरीजों की जिंदगई से खेल रहा हे जब एमबीबीएस डिग्री धारी डॉक्टर को जानकारी मिली तो उन्होंने ने तुरन्त रुड़की सीएमएस,हरिद्वार सीएमओ सहित मंगलोर कोतवाली में तहरीर देकर
कानूनी कर्र्वाही की मांग की ।

डॉक्टर राकेश नाथ ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया की दिल्ली रोड पर स्थित हिमालय मेडिकेयर एंड अल्ट्रासाउंड सेंटर का आजतक मैने दरवाजा भी नही देखा न कभी अस्पताल के अंदर जाकर किसी मरीज का इलाज किया न कोई सर्जरी की ना ही मेरी कोई उपस्थिति अस्पताल में दर्ज हे। डॉक्टर राकेश नाथ ने हिमालय मेडिकेयर एंड अल्ट्रासाउंड सेंटर नाम के अस्पताल की पुलिस से जांच करने की मांग की।

More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन