झबरेडा,,लड़का पैदा होने पर मोटर साइकिल नही लाई तो पीड़ित पिता ने पति, जेठ,सास,ससुर पर हत्या कर शव को रेलवे लाइन पर फेकने का आरोप लगाया झबरेड़ा पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी।ज्ञात हो की कुछ दिन पूर्व कूंजा सुनेहटी के बीच रेलवे लाइन पर एक लगभग 23 वर्षीय महिला का शव मिला था जिसकी पहचान कुंजा बहादुरपुर की रहने वाली के रूप में हुई थी
मृतक के पिता पीड़ित नरेश कुमार निवासी ढढेरा ने बताया की मैने अपनी बेटी की शादी 21जून 2022को हिंदू रीति रिवाज के तहत अपनी हैसियत के मुताबिक बड़ी धूम धाम से कुंजा बहादुरपुर निवासी परीक्षित कुमार पुत्र बबलू के साथ की थी बताया की शादी के कुछ दिन बाद दामाद परीक्षित कुमार सही जेठ, सासु आदि मोटर साइकिल की मांग करने लगे और मेरी बेटी को घर भेज देते थे लेकिन कई बार मैंने समझा। बुझाकर बेटी ससुराल भेज दिया बताई की कुछ दिन पहले मेरी बेटी कल्पना को एक बेटा पैदा हुआ तो ससुराल वाले कहने लगे की अपने घर से मोटर साइकिल लेकर आ। पीड़ित पिता ने आरोप लगाया की मेरी बेटी के पति परीक्षित कुमार जेठ, सास ससुर ने हत्या कर रेलवे लाइन पर डाल दिया झबरेड़ा पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है ।

More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन