झबरेड़ा,,झबरेड़ा पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त मुखबिर की सूचना के आधार पर ठिकाने से धर दबोचा।
जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया पीड़िता की मां निवासी झबरेड़ा ने तहरीर देकर बताया की सुलतान निवासी डंडा पट्टी भगवानपुर मेरी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया है पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक की तलास शुरू कर दी।सुराग रसी लगाते हुए नाबालिग के गुनहगार को पुलिस ने ग्राम छंगामाजरी के पास से गिरफ्तार किया नाबालिग का मेडिकल कराकर पुलिस ने न्यायालय में पेश कर दिया।
वही दूसरी ओर झगड़ा करने वाले राहुल, रोहित,समय सिंह,तथा राजेश योगेश का पुलिस ने धारा 151के आधार पर चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया।
More Stories
200वा बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री
1857 से नहीं 1822 कुँजा बहादुरपुर से शुरू हुई आजादी की लड़ाई.. विनीत
ततैया के झुंड ने पिता,पुत्र पर किया हमला..मौत