त्योहार को कुशल संपन्न मनाने के लिए पुलिस उपाधीक्षक रुड़की ने की गणमान्य लोगों के साथ बैठक
कलियर.. आने वाले त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस उपाधीक्षक पल्लवी त्यागी व थाना प्रभारी रविंद्र शाह ने क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ एक बैठक का आयोजन किया जिसमें सभी से अपील की त्योहार प्यार मोहब्बत भाईचारे का पैगाम देता है इसलिए सभी क्षेत्रवासी आपस में आने वाले त्योहार प्यार मोहब्बत से मनाए किसी तरह की कोई उत्पात न मचाए जिससे दूसरे लोगो को कठिनाई हो कानून का उलंघन करने वालो को बक्शा नही जाएगा बैठक में सीएलजी मेंबर ग्राम प्रधान एसपीओ आदि सम्मिलित रहे

More Stories
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी गठित
HRDA में सुशासन कैंप का आयोजन, 14 मानचित्र स्वीकृत – 19 निर्गत (कुल 33 मानचित्र) HRDA उपाध्यक्ष सोनिका मीना ने अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश..
झगड़ा कर रहा है दो व्यक्तियों को झबरेड़ा पुलिस ने किया न्यायालय में पेश