झबरेड़ा…अर्ध रात्रि में अवैध खनन कर रहे माफिया पुलिस को देखकर फरार होने में कामयाब हो गए जबकि पुलिस ने मौके पर मौजूद 4 डंपर एक जेसीबी मशीन को थाने में लाकर सीज कर दिया।
जानकारी देते हुए झबरेड़ा थाना अध्यक्ष अंकुश शर्मा ने बताया की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के द्वारा अवैध खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने के लिए निर्देशित किया गया है
जिसे लेकर बीती रात्रि सूचना के अनुसार झबरेड़ा पुलिस भरतपुर,लाठरदेवा हूण में पहुंची जहां पर अवैध खनन से भरे करीब 4 डंपर एक जेसीबी मसीन को घेर लिया थाने लाकर सीज करने की कार्रवाई की जबकि खनन माफिया पुलिस को देखकर भागने में कामयाब रहा।
थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने कहा कि अवैध रूप से कार्य करने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा।
पुलिस टीम में शामिल…थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा उप निरीक्षक नरेंद्र राठी, कांस्टेबल बसंत,होमगार्ड शिवकुमार शामिल रहे।

More Stories
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी गठित
HRDA में सुशासन कैंप का आयोजन, 14 मानचित्र स्वीकृत – 19 निर्गत (कुल 33 मानचित्र) HRDA उपाध्यक्ष सोनिका मीना ने अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश..
झगड़ा कर रहा है दो व्यक्तियों को झबरेड़ा पुलिस ने किया न्यायालय में पेश