झबरेड़ा… ट्यूसन में हुए विवाद को लेकर इकबालपुर में दुकानदार के ऊपर अज्ञात युवकों ने कई राउंड फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए दुकानदार ने इकबालपुर पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार से जानकारी जुटाकर युवकों की तलास कर रही हे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज सवेरे ट्यूशन पढ़ने के दौरान कुछ लड़कों में किसी बात को लेकर कहां सुनी हो गई थी जिसे धर्मपुर निवासी दुकानदार ने समझा बूझाकर दोनों पक्षों को भेज दिया था बताया जा रहा है कि कुछ घंटे बाद कुछ लड़के आए और दुकानदार पर कोई राउंड फायरिंग कर दी गनीमत रही की दुकानदार और आसपास के लोग बाल बाल बच गए फायरिंग करने वाले युवक बालेकी निवासी बताए जा रहे हैं पुलिस युवकों की सरगर्मी से तलाश कर रही हे।

More Stories
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी गठित
HRDA में सुशासन कैंप का आयोजन, 14 मानचित्र स्वीकृत – 19 निर्गत (कुल 33 मानचित्र) HRDA उपाध्यक्ष सोनिका मीना ने अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश..
झगड़ा कर रहा है दो व्यक्तियों को झबरेड़ा पुलिस ने किया न्यायालय में पेश