
yaar
देवबंद। भाई दूज के पर्व पर नगर में चारों ओर त्यौहार की धूम नजर आई। इस अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों को तिलक करके उनके लिए , लम्बी उम्र की दुआ मांगी है।
भाई दूज के अवसर पर घरों में पुजा अर्चना के उपरान्त सभी बहनों ने अपने अपने भाइयों को तिलक के साथ गोला और मिष्ठान के साथ लम्बी उम्र की दुआ मांगी और सभी बहनों ने भाई दूज की कथा सुनी।
इस त्यौहार पर भाई अपनी शादीसुदा बहनों के यहां मिठाई और उपहार लेकर जाते है । बहनें भी बडी बेसब्री से घर पर अपने भाइयों का इन्तजार करती है। भाई दूज के एक दो दिन पहले ही बहनों के यहां जाने वालों की भीड तथा वाहनों की कतारें सडकों पर दिखाई देने लगती है। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन भी पूर्ण रूप से सक्रिय रहा।
More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन