Tahelka news

www.tahelkanews.com

बहनों ने भाइयों को किया टीका, मांगी लम्बी उम्र की दुआ

Spread the love

yaar

देवबंद। भाई दूज के पर्व पर नगर में चारों ओर त्यौहार की धूम नजर आई। इस अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों को तिलक करके उनके लिए , लम्बी उम्र की दुआ मांगी है।
भाई दूज के अवसर पर घरों में पुजा अर्चना के उपरान्त सभी बहनों ने अपने अपने भाइयों को तिलक के साथ गोला और मिष्ठान के साथ लम्बी उम्र की दुआ मांगी और सभी बहनों ने भाई दूज की कथा सुनी।
इस त्यौहार पर भाई अपनी शादीसुदा बहनों के यहां मिठाई और उपहार लेकर जाते है । बहनें भी बडी बेसब्री से घर पर अपने भाइयों का इन्तजार करती है। भाई दूज के एक दो दिन पहले ही बहनों के यहां जाने वालों  की भीड तथा वाहनों की कतारें सडकों पर दिखाई देने लगती है। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन भी पूर्ण रूप से सक्रिय रहा।

About The Author