
News1Express …..
झबरेड़ा…झबरेड़ा पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया जहा से उन्हें जेल भेज दिया गया।
थाना अध्यक्ष.अंकुर शर्मा ने बताया की डालमिया मोलहड निवासी कपूरी देवबंद ने तहरीर देकर चोरी हुई मोटर साइकिल का मुकदमा पंजीकृत कराया झबरेड़ा पुलिस ने टीम का गठन कर मुखबिर की सूचना पर सावेज निवासी झबरेड़ा तसव्वर निवासी खंजरपुर को कस्बा झबरेड़ा से गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से मोटर साइकिल बरामद की, बताया की दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
पुलिस टीम में शामिल..
सब इंस्पेक्टर,सुभाष चंद्र,
सब इंस्पेक्टर, नीरज रावत,
कांस्टेबल,वीरेंद्र रावत,
कांस्टेबल,रविंद्र धस्मानापीपीएल
More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन