Tahelka news

www.tahelkanews.com

हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट के खिलाफ एसडीएम देवबंद की बड़ी कार्रवाई, बेकरी पर छापा मारकर जब्त किया हलाल टैग वाला समान, दुकानदार को दी चेतावनी, मचा हड़कंप।

Spread the love

अशवनी गर्ग

देवबंद: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट पर बैन लगा दिया है। इसके बाद हलाल प्रोडक्ट के खिलाफ संबंधित अधिकारियों द्वारा कार्रवाई आरंभ कर दी गई है। इसी संबंध में बुधवार को एसडीएम देवबंद अंकुर कुमार वर्मा ने फूड सप्लाई इंस्पेक्टर के साथ नगर में स्थित कई बेकरियों पर छापामारी की। इस दौरान एक बेकरी में पाए गए हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट को जब्त करते हुए दुकानदार को चेतावनी दी गई। एसडीएम की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

हलाल प्रमाणित खाद्य पदार्थों को लेकर एसडीएम अंकुर वर्मा ने फूड सप्लाई इंस्पेक्टर के साथ मोहल्ला खानकाह स्थित एक बेकरी में छापेमारी की और बेकरी के अंदर हलाल टैग के साथ पाए गए मसाले व नूडल्स आदि के पैकेट जब्त करते हुए दुकानदार को चेतावनी दी गई कि शासन आदेश अनुसार कोई भी हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट दुकान में नहीं रखा जा सकता है अगली बार हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट पाए जाने पर दुकान सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों की छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने 18 नवंबर को हलाल प्रमाणित उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था।

एसडीएम अंकुर वर्मा ने बताया कि अगर कहीं भी हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट बिकता हुआ मिलेगा तो उसका सैंपल लेते हुए उसको सीज करने की कार्रवाई करेंगे। उन्होंने बताया कि खाद्य से जुड़े जो पैकिंग के प्रोडक्ट हैं, उनकी जांच हमारे द्वारा की जा रही है, जिससे देवबंद में कहीं भी हलाल पैकिंग के खाद पदार्थों की बिक्री न होने पाए। बताया कि जिस बेकरी से प्रोडक्ट जब्त किए गए हैं उसका मामला अपर जिला अधिकारी के न्यायालय में दर्ज करा दिया गया है वहां उक्त दुकानदार अपना पक्ष रख सकते हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में दर्ज एफआईआर की जांच एसटीएफ को सौंपी गई है।

About The Author

You may have missed