Tahelka news

www.tahelkanews.com

झबरेड़ा पुलिस की गिरफ्त में आए बाइक चोर.मोटर साइकिल बरामद

News1Express …..

झबरेड़ा…झबरेड़ा पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया जहा से उन्हें जेल भेज दिया गया।
थाना अध्यक्ष.अंकुर शर्मा ने बताया की डालमिया मोलहड निवासी कपूरी देवबंद ने तहरीर देकर चोरी हुई मोटर साइकिल का मुकदमा पंजीकृत कराया झबरेड़ा पुलिस ने टीम का गठन कर मुखबिर की सूचना पर सावेज निवासी झबरेड़ा तसव्वर निवासी खंजरपुर को कस्बा झबरेड़ा से गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से मोटर साइकिल बरामद की, बताया की दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
पुलिस टीम में शामिल..
सब इंस्पेक्टर,सुभाष चंद्र,
सब इंस्पेक्टर, नीरज रावत,
कांस्टेबल,वीरेंद्र रावत,
कांस्टेबल,रविंद्र धस्मानापीपीएल

%d bloggers like this: