तहलका न्यूज
झबरेड़ा,,श्री सत्यनारायण मंदिर इंटर कॉलेज मखदुमपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के साथ दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस में मतदान जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें सभी स्वयंसेवियों के साथ कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार व उनके साथी संदीप कुमार शामिल रहे।
रैली में विभिन्न तारों के साथ गांव वासियों को वोट के प्रती जागरूक किया मतदान जागरूकता विशेष शिविर में गांव वासियों को मतदान की ताकत बताई और कहा की भारत में निवास करने वाले 18 वर्ष से ऊपर स्त्री पुरुष को मतदान करने का अधिकार है मतदान ही व्यक्ति की ताकत हे।

More Stories
प्रातः 4 बजे अमर जवान चौक पर घूमती हुई महिला को झबरेड़ा पुलिस ने किया परिजनों के सुपर्द
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की शिरकत* शहीद चौक के नाम से जाना जाएगा मैंन मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहा