झबरेड़ा, झबरेड़ा पुलिस ने एक अभियुक्त को तमंचे,कारतूस सहित खजुरी तिराहे से सघन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है पकड़ा गया अभीयुक्त चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुका हे।
झबरेड़ा थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने जानकारी दी वरिष्ट पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के अदेसानुसार सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, खजुरी तिराहे के पास चेकिंग के दौरान एक युवक को चेक किया तो उसके पास से एक देशी तमंचा जिंदा,कारतूस मिला पूछताछ में उसने अपना नाम बबलू,निवासी बेहेड़ेकी सेदाबाद बताया पकड़ा गया युवक पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका हे। थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने जानकारी दी की बीते रोज झब्रेडी कला निवासी वांछित विकेश ऊर्फ मिलट्री को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेस किया बताया की वांछित मिलट्री ने ग्रामीण मोनू के ऊपर तमंचे से फायर झोंक दिया था जिसे वह गंभीर रूप से घायल हो गया
पुलिस टीम में शामिल
मनोज कुमार चौकी प्रभारी इकबालपुर
हेड कांस्टेबल,बिरेंदर शर्मा
More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन