Tahelka news

www.tahelkanews.com

सघन चेकिंग के दौरान तिराहे से पकड़ा तमंचाधारी,पहले भी चोरी के मामले जा चुका जेल

Spread the love

 

झबरेड़ा, झबरेड़ा पुलिस ने एक अभियुक्त को तमंचे,कारतूस सहित खजुरी तिराहे से सघन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है पकड़ा गया अभीयुक्त चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुका हे।

झबरेड़ा थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने जानकारी दी वरिष्ट पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के अदेसानुसार सघन चेकिंग अभियान चलाया गया,  खजुरी तिराहे के पास चेकिंग के दौरान एक युवक को चेक किया तो उसके पास से एक देशी तमंचा जिंदा,कारतूस मिला पूछताछ में उसने अपना नाम बबलू,निवासी बेहेड़ेकी सेदाबाद बताया पकड़ा गया युवक पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका हे। थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने जानकारी दी की बीते रोज झब्रेडी कला निवासी वांछित विकेश ऊर्फ मिलट्री को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेस किया बताया की वांछित मिलट्री ने ग्रामीण मोनू के ऊपर तमंचे से फायर झोंक दिया था जिसे वह गंभीर रूप से घायल हो गया

पुलिस टीम में शामिल

मनोज कुमार चौकी प्रभारी इकबालपुर

हेड कांस्टेबल,बिरेंदर शर्मा

 

 

 

About The Author