तहलका न्यूज
झबरेड़ा,, दौरान ए चेकिंग झबरेड़ा पुलिस ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार कर मुख्य मंत्री का सपना साकार किया हे।थाना अध्यक्ष झबरेड़ा अंकुर शर्मा ने जनकारी देते हुए बताया की मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान के अंतर्गत एसएसपी हरिद्वार द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हे बताया की चेकिंग के दौरान लाठरदेवा शेख से अतीक निवासी लाठरदेवा को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से 515 ग्राम अवैध चरस, 2000रु बरामद किए। पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त ने बताया की चरस को मुजफ्फरनगर से लाकर बेचता है तथा चरस बेचकर 5000 रू कमाए हे।पुलिस ने संबंधित धाराओं में चलान कर न्यायालय में पेश कर दिया,
पुलिस टीम में शामिल
अंकुर शर्मा,थाना अध्यक्ष झबरेड़ा
उ.नि.मनोज कुमार चौकी प्रभारी इकबालपुर,हेड का.वीरेंद्र शर्मा, कानि.प्रदीप बिष्ट,का.रणवीर चौहान,
चोर गिरफ्तार..निर्माणाधीन हाईवे से चोरी किये गये जैक बरामद
झबरेडा पुलिस ने निर्माणाधीन हाईवे से जैक चोरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया जानकारी के अनुसार राशिद पुत्र शकील निवासी ग्राम पाण्डोली थाना नागल सहारनपुर उ०प्र० ने थाना झबरेडा पर तहरीर मुकदमा पंजीकृत कराया था कि 8जनवरी को निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग से किसी अज्ञात चोर ने लोहे के 04 गाटर चोरी कर लिये है। झबरेड़ा पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।मुखबिर द्वारा दी गई सूचना से पुलिस अभियुक्त प्रमोद पुत्र इमरत निवासी-ग्राम मानकपुर झबरेडा हरिद्वार को राष्ट्रीय राजमार्ग से चोरी किये गये लोहे के 04 जैक के साथ ग्राम मानकपुर से गिरफ्तार किया हे तथा लिखा पढ़ी कर अदालत में पेश कर दिया।
*पुलिस टीम*
1- उ०नि० मुकेश चमोली
2. कानि० वीरेंद्र तोमर
More Stories
शहर की प्रतिभाओं को नया आयाम देने के लिए नगर निगम रुड़की में 10 अप्रैल को निःशुल्क मॉडलिंग प्रतियोगिता शुरू
नाबालिग लड़की को झबरेड़ा पुलिस ने भटिंडा पंजाब से सकुशल किया बरामद..
बीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर में क्षेत्र के अध्यापकों ने वीर शहीदों को दी श्रंद्धाजलि ..