तहलका न्यूज
झबरेड़ा..=झगड़ा कर रहे दो युवको को झबरेड़ा पुलिस ठाणे ले आई तथा लिखा पढीकर न्यायालय में पेश कर दिया।

जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष अंकुरशर्मा ने बताया कि कोटवाल आलमपुर में खेत की मेड को लेकर लड़ाई झगड़ा होने की सूचना प्राप्त हुई जिसमें पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। और झगड़ रहे दोनों पक्षों को समझने का काफी प्रयास किया लेकिन दोनों पक्ष नहीं माने और एक दूसरे को मरने मांरने पर उतारू हो गए दोनों पक्षों को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले आई और लिखा पढ़ी कर न्यायालय में पेश किया गया गिरफ्तार अभी युक्त में मेहरबान पुत्र मुमताज निवासी कोतवाल नौमान पुत्र अब्दुल हसन निवासी कोटवाल
पुलिस टीम में शामिल
हेड कांस्टेबल विकास
कांस्टेबल नसरुद्दीन

More Stories
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तराखंड की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न
प्रातः 4 बजे अमर जवान चौक पर घूमती हुई महिला को झबरेड़ा पुलिस ने किया परिजनों के सुपर्द
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..