तहलका न्यूज
झबरेड़ा,,, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) ने झबरेड़ा थाने के आसपास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जहां पर करीब दो दर्जनों से अधिक वाहनों के कागजात चेक किये देखते ही देखते वाहन चालको में हड़कंप मच गया कुछ वाहन चालक पीछे मुड़कर भागते नजर आए।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कुलवंत सिंह चौहान ने जानकारी दी की थाना झबरेड़ा के आसपास दो दर्जनों से अधिक वाहनो के कागजात चेक किए जिसमें कुछ वाहनों पास फिटनेस, रजिस्ट्रेशन,बीमा संबंधित कागजात की कमी पाई गई
उन्होंने बताया की अधूरे,कागजात,ओवर लोड वाहनों को राज मार्ग पर चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी,किसी भी वक्त वाहन को चेक कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। बताया की ,7 वाहन के पास किसी भी तरह के कागजात नही मिले उन वाहनों को सीज कर थाने में खड़ा कर दिया,और करीब 17 वाहनों के चालान किए गए। परिवहन अधिकारी की सख्त कार्यवाही से समान से भरे वाहन स्वामियों ने दूसरे लोडिड वाहन मंगाकर समान को चेंज किया।
More Stories
200वा बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री
1857 से नहीं 1822 कुँजा बहादुरपुर से शुरू हुई आजादी की लड़ाई.. विनीत
ततैया के झुंड ने पिता,पुत्र पर किया हमला..मौत