तहलका न्यूज
झबरेड़ा..=झगड़ा कर रहे दो युवको को झबरेड़ा पुलिस ठाणे ले आई तथा लिखा पढीकर न्यायालय में पेश कर दिया।

जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष अंकुरशर्मा ने बताया कि कोटवाल आलमपुर में खेत की मेड को लेकर लड़ाई झगड़ा होने की सूचना प्राप्त हुई जिसमें पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। और झगड़ रहे दोनों पक्षों को समझने का काफी प्रयास किया लेकिन दोनों पक्ष नहीं माने और एक दूसरे को मरने मांरने पर उतारू हो गए दोनों पक्षों को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले आई और लिखा पढ़ी कर न्यायालय में पेश किया गया गिरफ्तार अभी युक्त में मेहरबान पुत्र मुमताज निवासी कोतवाल नौमान पुत्र अब्दुल हसन निवासी कोटवाल
पुलिस टीम में शामिल
हेड कांस्टेबल विकास
कांस्टेबल नसरुद्दीन

More Stories
HRDA में सुशासन कैंप का आयोजन, 14 मानचित्र स्वीकृत – 19 निर्गत (कुल 33 मानचित्र) HRDA उपाध्यक्ष सोनिका मीना ने अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश..
झगड़ा कर रहा है दो व्यक्तियों को झबरेड़ा पुलिस ने किया न्यायालय में पेश
10 हज़ार के गैंगस्टर वांछित को बहादराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, एएसपी हरिद्वार ने किया था इनाम घोषित..वांछित गिरफ्तारी से बचने के लिए 01 साल से चल रहा था फरार