झबरेड़ा नारसन रोड पर स्थित कोटवाल आलमपुर में सड़क किनारे हरे आम के पेड़ो को काटा जा रहा है बताया जाता हे कि उक्त हरे आम का बाग खास किस्म के आम देता हे फिर भी बिना जांच किए हरे आम के पेड़ो की अनुमति उद्यान अधिकारियों ने क्यों देदी।
खास बात यह कि जब आम के पेड़ो का कटान किया जाता हे तो संबंधित अधिकारी मौके पर नहीं जाते। सूत्रों का कहना हे कि काटे जा रहे हरे आम के पेड़ो की अनुमति बहुत कम हे और अनुमति पत्र, पर हाथ से संख्या बढ़ा दी गई हे जब इस संबंध में उद्यान अधिकारी से बात की गई तो ठेकेदार और उद्यान अधिकारी का परमिशन को लेकर तालमेल संतोष जनक दिखाई नहीं दिया।

More Stories
प्रातः 4 बजे अमर जवान चौक पर घूमती हुई महिला को झबरेड़ा पुलिस ने किया परिजनों के सुपर्द
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की शिरकत* शहीद चौक के नाम से जाना जाएगा मैंन मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहा