तहलका न्यूज
बहादराबाद..बहादराबाद में युवक सौरभ की चाकू से गोदकर हत्या कर देने का मामले में बहादराबाद पुलिस ने चंद घंटे के अंदर ही आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयोग किया गया चाकू भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि सिर्फ ₹11000 का लेन-देन को लेकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया और अपने दोस्त सौरभ की हत्या करने से पहले आरोपी ने उसके साथ शराबी भी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार परमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि रविवार की देर रात बहादराबाद में कमरे में घुसकर सौरभ पुत्र राजाराम पर उसके दोस्त रोहित चाकू से हमला दिया था। सौरभ को पहले एक निजी अस्पताल ले जाया गया जिसके बाद उस एम्स रेफर कर दिया गया, हालांकि एम्स ले जाते समय रास्ते में ही सौरभ ने दम तोड़ दिया।मृतक के चाचा विवेक कुमार की तहरीर पर बहादराबाद पुलिस ने रोहित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। बहादराबाद थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि आरोपी रोहित को पथरी पावर हाउस के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही से हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी पुलिस ने बरामद किया हे।
पुलिस टीम
1. थानाध्यक्ष बहादराबाद अंकुर शर्मा
2. व0उप0नि0 नितिन बिष्ट
3. उप0नि0 अमित नौटियाल
4. हेड का0 नरविन्द्र
5. का0 सीपी मनमोहन
6. का० मुकेश नेगी
7. का० वीरेन्द्र चौहान

More Stories
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की शिरकत* शहीद चौक के नाम से जाना जाएगा मैंन मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहा
नगर की आमदनी बढ़ाने के लिए पंचायत बोर्ड ने नए संस्थानों पर लगाया टैक्स,,हाउस टैक्स पर लगाई रोक