Tahelka news

www.tahelkanews.com

सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद

Spread the love

तहलका न्यूज

बहादराबाद..बहादराबाद में युवक सौरभ की चाकू से गोदकर हत्या कर देने का मामले में बहादराबाद पुलिस ने चंद घंटे के अंदर ही आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयोग किया गया चाकू भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि सिर्फ ₹11000 का लेन-देन को लेकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया और अपने दोस्त सौरभ की हत्या करने से पहले आरोपी ने उसके साथ शराबी भी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार परमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि रविवार की देर रात बहादराबाद में कमरे में घुसकर सौरभ पुत्र राजाराम पर उसके दोस्त रोहित चाकू से हमला दिया था। सौरभ को पहले एक निजी अस्पताल ले जाया गया जिसके बाद उस एम्स रेफर कर दिया गया, हालांकि एम्स ले जाते समय रास्ते में ही सौरभ ने दम तोड़ दिया।मृतक के चाचा विवेक कुमार की तहरीर पर बहादराबाद पुलिस ने रोहित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। बहादराबाद थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि आरोपी रोहित को पथरी पावर हाउस के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही से हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी पुलिस ने बरामद किया हे।

पुलिस टीम

1. थानाध्यक्ष बहादराबाद अंकुर शर्मा
2. व0उप0नि0 नितिन बिष्ट
3. उप0नि0 अमित नौटियाल
4. हेड का0 नरविन्द्र
5. का0 सीपी मनमोहन
6. का० मुकेश नेगी
7. का० वीरेन्द्र चौहान

 

 

About The Author