झबरेड़ा नारसन रोड पर स्थित कोटवाल आलमपुर में सड़क किनारे हरे आम के पेड़ो को काटा जा रहा है बताया जाता हे कि उक्त हरे आम का बाग खास किस्म के आम देता हे फिर भी बिना जांच किए हरे आम के पेड़ो की अनुमति उद्यान अधिकारियों ने क्यों देदी।
खास बात यह कि जब आम के पेड़ो का कटान किया जाता हे तो संबंधित अधिकारी मौके पर नहीं जाते। सूत्रों का कहना हे कि काटे जा रहे हरे आम के पेड़ो की अनुमति बहुत कम हे और अनुमति पत्र, पर हाथ से संख्या बढ़ा दी गई हे जब इस संबंध में उद्यान अधिकारी से बात की गई तो ठेकेदार और उद्यान अधिकारी का परमिशन को लेकर तालमेल संतोष जनक दिखाई नहीं दिया।

More Stories
सांड का आतंक.. तीन ग्रामीणों पर किया हमला,, एक रेफर, दूसरे का इलाज जारी, तीसरे ग्रामीण ने दीवार कूदकर बचाई जान
चेकिंग के दौरान देशी तमंचा धारी गिरफ्तार,, 17 दिन के अंदर असलाह रखने वाला दूसरा आरोपी लगा झबरेड़ा पुलिस के हाथ
नगर पंचायत भगवानपुर में रिकॉर्ड तोड़ जमा हुआ हाउस टैक्स,, अब विकास कार्यों में आएगी तेजी,, ईओ