
झबरेड़ा नारसन रोड पर स्थित कोटवाल आलमपुर में सड़क किनारे हरे आम के पेड़ो को काटा जा रहा है बताया जाता हे कि उक्त हरे आम का बाग खास किस्म के आम देता हे फिर भी बिना जांच किए हरे आम के पेड़ो की अनुमति उद्यान अधिकारियों ने क्यों देदी।
खास बात यह कि जब आम के पेड़ो का कटान किया जाता हे तो संबंधित अधिकारी मौके पर नहीं जाते। सूत्रों का कहना हे कि काटे जा रहे हरे आम के पेड़ो की अनुमति बहुत कम हे और अनुमति पत्र, पर हाथ से संख्या बढ़ा दी गई हे जब इस संबंध में उद्यान अधिकारी से बात की गई तो ठेकेदार और उद्यान अधिकारी का परमिशन को लेकर तालमेल संतोष जनक दिखाई नहीं दिया।
More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन