Tahelka news

www.tahelkanews.com

शायद बिना परमिशन काटे जा रहे आम के हरे पेड़.. ठेकेदार,उधान अधिकारी का ताल मेल नहीं खा रहा परमिशन दिखाने में ..

Spread the love

झबरेड़ा नारसन रोड पर स्थित कोटवाल आलमपुर में सड़क किनारे हरे आम के पेड़ो को काटा जा रहा है बताया जाता हे कि उक्त हरे आम का बाग खास किस्म के आम देता हे फिर भी बिना जांच किए हरे आम के पेड़ो की अनुमति उद्यान अधिकारियों ने क्यों देदी।

खास बात यह कि जब आम के पेड़ो का कटान किया जाता हे तो संबंधित अधिकारी मौके पर नहीं जाते। सूत्रों का कहना हे कि काटे जा रहे हरे आम के पेड़ो की अनुमति बहुत कम हे और अनुमति पत्र, पर हाथ से संख्या बढ़ा दी गई हे जब इस संबंध में उद्यान अधिकारी से बात की गई तो ठेकेदार और उद्यान अधिकारी का परमिशन को लेकर तालमेल संतोष जनक दिखाई नहीं दिया।

About The Author