Tahelka news

www.tahelkanews.com

केंद्र और राज्य में जुल्म का परचम लहरा रही भाजपा,, शूरवीर सिंह सजवान धर्म के आधार पर किए गए झबरेडा में कार्य वीरेंद्र जत्ती

Spread the love

झबरेड़ा….उत्तराखंड नगर निकाय की अधिसूचना जारी होते ही कांग्रेस पार्टी के पास उम्मीदवारों की आवेदन जमा होने लगे हे झबरेड़ा में नगर निकाय चुनाव प्रभारी शूरवीर सिंह साजवान ने कहा कि धोखेबाज पार्टियों से सावधान रहे। उन्होंने कहा की जनता भाजपा जैसी धोखेबाज पार्टी से परेशान आ चुकी है अबकी बार सभी उम्मीदवार कांग्रेस के जीत हासिल करेंगे चुनाव प्रभारी ने कहा कि आने वाले 2027 में उत्तराखंड के अंदर कांग्रेस की सरकार होगी क्योंकि जनता के उत्साह को देखकर लग रहा है। विधायक वीरेंद्र जाति ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की झबरेड़ा नगर पंचायत की जनता ने पिछले 5 वर्ष वनवास की तरह काटे हैं उन्होंने यह भी कहा भाजपा का अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने  धर्म के आधार पर काम किए हे उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सर्व समाज की पार्टी है नगर निकाय में सभी उम्मीदवार  कांग्रेस पार्टी के होंगे भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जिस तरह अपनी गलत सोच को दर्शाया है और बाबा साहब के बारे में अपमानित टिप्पणी  की है देश की जनता में उबाल हे। जहां जहां पर चुनाव होने हे जनता ने कांग्रेस को जीताने का मन बना लिया हे।

About The Author