Tahelka news

www.tahelkanews.com

भगवानपुर नगर पंचायत की हर समस्या का समय से होगा समाधान..डॉ.अमीर आलम

Spread the love

तहलका न्यूज़

भगवानपुर..भगवानपुर नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के भावी उम्मीदवार डॉकटर अमीर आलम ने कहा कि भगवानपुर नगर पंचायत क्षेत्र में सबसे बड़ा मुद्दा विकाश का है भगवानपुर विकाश से कोशो दूर हे पिछले कार्यकाल में बजट कम होने की वजह से भगवानपुर का विकाश पूर्ण रूप से नहीं हो पाया हे उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी से हमने अध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया हे पार्टी हमे प्रत्याशी बनाती हे तो हम सूझबूझ के साथ चुनाव लड़ेंगे कहा कि चुनाव जीतने के बाद जनता के सुझाव से भगवानपुर के विकास को तरजीह दी जाएगी भगवानपुर में नए तरीके से बजट को बढ़ाया जाएगा। कहा कि भगवानपुर बेरोजगारों के लिए नई तकनीकी अपनाई जाएगी।

About The Author